Monday, February 21, 2011

सच्चा मानव

घुटनों पर न चलना मानव 
घुट - घुट कर न मरना मानव 
सासों के तर बजे जब तक 
तुम सिंह नाद करना मानव !  

"सुख " शब्द वाकिफ़ न ही सही 
दुःख भी गुलाब का फूल ही है
जो सुख क्षणभंगुर होता है 
तेरे खातिर वह सुल ही है ! 

तूफ़ानो फ़ो सहना मानव 
दावानल बन जलना मानव
कितनी विदीर्ण हो ह्द्दय मगर 
तुम उफ़ तक न करना मानव !

किस्मत से कैसा खेद तुम्हें 
तुम कर्म सदा करना मानव 
करुणाका रस पी करके तुम 
बिना हवा जी लेना मानव 
  
ठंडी सी आग में जल लेना 
गर्म लहर पर चल लेना 
सब कस्टो से जल तप कर तुम 
सच्चा हीरा बनना मानव !

सासों के तर बजे जब तक 
तुम सिहं नाद करना मानव 
तुम सिहं नाद करना मानव !

सच्चा मानव

घुटनों पर न चलना मानव 
घुट - घुट कर न मरना मानव 
सासों के तर बजे जब तक 
तुम सिंह नाद करना मानव !  

"सुख " शब्द वाकिफ़ न ही सही 
दुःख भी गुलाब का फूल ही है
जो सुख क्षणभंगुर होता है 
तेरे खातिर वह सुल ही है ! 

तूफ़ानो फ़ो सहना मानव 
दावानल बन जलना मानव
कितनी विदीर्ण हो ह्द्दय मगर 
तुम उफ़ तक न करना मानव !

किस्मत से कैसा खेद तुम्हें 
तुम कर्म सदा करना मानव 
करुणाका रस पी करके तुम 
बिना हवा जी लेना मानव 
  
ठंडी सी आग में जल लेना 
गर्म लहर पर चल लेना 
सब कस्टो से जल तप कर तुम 
सच्चा हीरा बनना मानव !

सासों के तर बजे जब तक 
तुम सिहं नाद करना मानव 
तुम सिहं नाद करना मानव !

Monday, February 7, 2011

दस साल बाद पुस्तको का मेला

लखनऊ ६ फ़रवरी (मजमक) लखनऊ   विश्वविद्यालय  और जिला प्रशासन के सहयोग से  विश्वविद्यालय के टेनिस ग्राउंड में पुस्तकों का मेला लगायहाँ  ५  फरवरी  से  १३ फ़रवरी  तक रहेगा है इस मेले में कुल ११५ प्रकाशक हिसा लिए है मेले में आठ रु. से लेकर पाच हजार रु . तक की किताबे उपलब्ध है हालाकी किताबो का औसत  २५ से ४०० रुपये है प्रत्येक किताब पर १० % की छुट है , कई प्रकाशक तो  २५ % तक छुट भी दे रहे है , मेले में जो किताबे है ओ पाठको के लिए पर्याप्त है आप चाहे तो विज्ञान से लेकर खाना बनाने तक, बच्चो से लेकर बूढ़े तक धार्मिक से लेकर मुसायरे तक  की किताबे, सोफ्टवेयर,गेम  मेडिकल    की सी डी  आप वहा पा सकते है यदि आप विलियम सेक्सपियर को पढना चाहते है और आप को अंग्रेजी नही आती है तो चिंता  करने की कोई  बात  नही है अब यह हिंदी में भी उपलब्ध है इसी प्रकार धार्मिक पुस्तक क़ुरआन अब हिंदी में आ गई  है, कुछ रुसी किताबे भी आई है  जो की अंग्रेजी में हैं ,प्यार के बारे में जानने शायरी पढने वालो के लिए "लव का न्य फंडा"फाई,गिजू भाई का गुलदस्ता, चूहा सात  पूंछो वाला जैसे कई किताबे आकर्सन   का केंद्र है इसके बाउजुद वहा के प्रकाशको का कहना है की "यहाँ पर पाठक कम  बल्कि दर्शक ज्जादा  है "पाठक तो केरल ,बिहार, बंगला देस  में है   इस से यह पता चलता है की स्टुडेंट और पाठक गण इन्टरनेट का क्रेज बढ़ा रहे है एसा प्रतीत होतो है की आज के भाग  दौड़ भरी जीवन में लोगो के पास समय नही है की वे किताबे पढ़े वहा यह देखने में आया की यंग एज के लडके और कन्याओ की संख्या ज्यादा है हालाकी पाठक गण को लुभाने के liye ९,१०,११,फरवरी को मेला आयोजक ने सांस्कृतिक कार्यक्रमओ कि bhi  wywstha  keeya  है   
pustko  के  sns ar में  कोए नही है साथ 

Friday, February 4, 2011

laal rang

प्रिय दोस्तों
               आज हम बात करते है लाल रंग कि जो कुछ जगहों पर खतरे को दिखाता है और कुछ जगहों पर इसका अपना महत्वा है जैसे कि रोडों का सिग्नल,अध्यापकों का लाल हस्ताक्छर,एड्स का लोगो इत्यादि पर दोस्तों देखा जाये तो प्रतेक  जगह लाल रंग का सम्बन्ध खतरे से ही नहीं होता जैसे कि डिकन का रंग ,खून का रंग,फूलों का रंग,सुहागन के माथे का सिन्दूर,शादी का जोड़ा,दुर्गा जी कि चुनरी ,होली में खेले जाने  वाला रंग,गाड़ियों का रंग,कपड़ो का रंग इत्यादि लाल होता है